कविता · हिन्दी कविता · Ecstasy · Hindi poem · life · Love · poem · sachin

मेरा पागल मन !

एक उजली सुबह,
ख्यालों के बादल..
मेरे दिल के आँगन में,
कुछ ओर नमी लेकर उतर आये..!
मेरे तन्हा घर मे दस्तक दी
कौन है ! कौन आया होगा ? ”
किसी ने भूलकर दरवाज़ा खटखटाया होगा !”

एक भीनी सी खुश्बू,
एक शीतल सा एहसास,
और धुँधलाधुँधला सा सबकुछ..

अचानक हीबसंतमेरे घर गाया,
क्यारी केफूल‘,
जो जाने कब से खिलाना भूल सा गये थे,
फिर अंगड़ाई सी ले रहे हैं !
उनके पत्तों पर उतार आई नमी….
बूँद बनकर, नए एहससों की रोशनी, बिखेरने
लगती है !

साँसों मे घुली मिठास
ओर नया नया सा सबकुछ
इतने
प्यारे फूल, “ये मैने कब बोए थे !”
ये दीवारें, ” इन पर ये रंग तो ना था
ये आईना, ” ये तो झूठ नहीं बोलता, पर ये मैं तो नहीं हूँ!”
और मेरी तन्हाई
वो कहाँ है
ये क्या हो रहा है, मैं हूँ पर.. मैं,
दिल तो कुछ ओर कह रहा है ?”

ख़यालो..
ये किसकासाथहै तेरे साथ !
जिसने मेरे ही मन को मुझसे ही..
अजनबी कर दिया है !!”
और ये रोशनी कैसी,
मेरे मन मे तो कोई सूरज नहीं है
ये आईना इसपर किसने जादू किया है
इन फूलों को तो देखो,
जैसे सारा गुलशन ही समेट लिया है !
बोलो ना, किसकासाथहै, तेरे साथ

कोई आने वाला है..
रेहने को तेरे दिल में,
उसका ही जादू है तेरे मन में,
ये आईना झूठ नहीं हक़ीकत है,
तुझे भी तो उसी की हसरत है !
वो ही तो है , तेरी रोशनी
और वोही तो तेरा सूरज है,

अब वो रही है, तो..
उसपरीको आपने मन के,
मुरझाए फूल दिखाएगा,
चलमनतू अब,
हर पल एक नया फूल
खिलाएगा…!

“‘परी“,  परी है‘ !! तो मेरे पास क्यों आएगी,
हाँ चलो हसरत है, तो क्यापरीमिल जाइएगी..
औरमन‘, तू तो पागल है,
इन ख़यालों की बातों मे गया
आरे पागल चाँद क्या हथेली मे समाएगा..
और इतना बड़ा सूरज,
क्या तुम्हे मिल जाएगा.. !
पागल!”  चल फिर तन्हाई ढूंढते हैं,
और इन फूलों को उखाड़ फेकते हैं !

केह दो इन ख़यालों से,
बसंतले कर बाहर जाये..
और केह दो हमे इस तरह तो ना सताये,
हाँ प्यारे हैं तो क्या..
झूठे ख्वाब तो ना दिखाए !
क्योंकि सपनो के टूटने पर,
ये सारे आईने टूट जायेंगे..
टूट कर चुभेंगे, तुझे और मुझे..
और ये ख़याल दूर खड़े मुस्कुराएगे !
फिर किसी का तो क्या
खुद का चेहरा नहीं देख पाएगा,
फिर जाने तू, कब संम्भल पाएगा

मनबोझिल कदमो से चलता..
आपने फूलों.. “

दरवाजे पर फिर से दस्तक,
एक मीठा सा तेज़ उजाला..
एक प्यारा सा संगीत, हँसता
बादल,
जाना पहचाना सा सूरज..
और पूरा गुलशन..

मेरा पागल मन !

परी गयी ! परी गयी !”
सचमेरीपरी गयी….

Ecstasy · life · poem · sachin

I’M MIRROR ON THE WALL

I’M MIRROR ON THE WALL

I’m mirror on the wall,
deprived of life.. with no choice.
I’m the attestation of the life within,
I’m beholder of your beauty and ‘ve praised it true.
I’m the chum of your sorrow and to make you through
I’ve witnessed, for the joy ‘n parturition of you..
lying among your playmates I’ve been watching you.
time was evaporating rapidly, nathless for you.
narrating the faces, stood besides, with no clue.
I’m mirror on the wall, and let me tell you..

The vivid of the very first tear from your heart..
I still ‘ve footprints of what was tearing you apart,
Even though have asked you nothing,
wondering if the silence was some sort of soothing
I’ve waited long to see you back,
And then ‘ve seen your ruthless face pack,
wearing, a sloth smile and the happiness that you’ve compiled..
I was no more your playmate, there was no game.
The lucidity seems, was long gone but still I was the same..
reflecting you, your true name…

Time was coiling the poise..
and i’m still the same mirror on the wall,
deprived of life.. with no choice.

If you would have waited, I could tell you how
I’ve seen the prospects of your new name,
for all those vivid, the footprints and your game
witnessing you, cumulated into several ages,
time has written me a million pages..
now I’m seeing the old faces with new name..
Some are famous but out of fame,
with all of my faded site, now I’m not all that bright..
I’m still deprived of life but I believe..
I’m here, just to conceive those life full pages,
for you to receive…

I’m the mirror on the wall,
deprived of life.. with no choice.
and let me tell you, your true name,
I’m beholder of you and your fame.